''BJP नेताओं की हत्या'' को लेकर दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान

1/21/2019 1:17:01 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं की हत्या और हमलों पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'ज़मीनों का हेर-फेर और पैसों के लेन-देन को लेकर जो घपले हुए हैं, उस वजह से हत्या हो रही हैं'।


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर सीधा हमला करते हए कहा कि 'इन हत्याओं के पीछे बीजेपी नेताओं की ओर से किया गया जमीनों का हेरफेर और पैसों के लेनदेन का विवाद रहा।इसी वजह से हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने कहा इंदौर के डिब्बा व्यवसायी संदीप अग्रवाल की हत्या में सुधाकर मराठा ने स्वीकार किया कि 5 करोड़ की सुपारी लेकर हत्या की गई है। मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार की हत्या में भी जिस मनीष बैरागी का हाथ है, वो भी भाजपा का कार्यकर्ता है। उसने खुद स्वीकार किया है कि बंधवार पैसे नहीं लौटा रहे थे, इसलिए मैंने बंधवार की हत्या कर दी।' 

 

 

suman

This news is suman