क्या कारण है कि दतिया और कटनी क्रिकेट बैटिंग के प्रमुख अड्डे बन चुके हैं: दिग्विजय

5/14/2023 4:27:58 PM

कटनी (संजीव वर्मा): पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने एक बार फिर कटनी और दतिया के एक बड़े नेता के ऊपर क्रिकेट सट्टे में लिप्त होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कटनी का नाम पूरे भारत मे क्रिकेट सट्टा के लिए मशहूर हो चुका है। इस मामले की जांच गुजरात पुलिस (Gujarat Police) कर रही है। लेकिन 'मध्यप्रदेश की पुलिस (Madhya Pradesh Police) जांच को दबाकर बैठी है'। उन्होंने शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) पर गंभीर आरोप मढ़ते हुए कहा कि वे कहते है कि 'मैं बैटिंग रोक दूंगा', जबकि उनके ही आदमी बैटिंग का पैसा खा रहे है'। दिग्विजय सिंह ने पूछा कि क्या कारण है कि दतिया और कटनी क्रिकेट बैटिंग (cricket betting) के प्रमुख अड्डे बन चुके हैं?

कमलनाथ के बचाव में उतरे दिग्विजय 

रविवार की सुबह दिग्विजय सिंह कटनी के सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा के दौरान कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ऊपर भी 'ड्रग्स माफिया को संरक्षण' देने का आरोप लगाया है। वहीं कमलनाथ (Kamal Nath) पर योजनाओं को कॉपी करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि 'शिवराज मामू बनकर ठग रहे है'। लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) कांग्रेस (congress) ने हिमाचल में 2019 में लागू की थी।  

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari