बिहार नतीजों पर बोले दिग्विजय- नतीजे रूस, चीन और उत्तर कोरिया के चुनावों जैसे, सारे वोट एक ही पार्टी को जा रहे
Sunday, Nov 16, 2025-08:28 PM (IST)
(डेस्क): पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बिहार चुनावों में कांग्रेस और महागठबंधन को मिली करारी हार पर बड़ी बात कही है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि बिहार के नतीजे रूस, चीन, उत्तर कोरिया के चुनावों जैसे हैं । सारे वोट एक ही पार्टी को जा रहे हैं।
बीजेपी ने गड़बड़ी करके जीत हासिल की-दिग्गी
दिग्गी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने गड़बड़ी करके जीत हासिल की है। उन्होंने SIR पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार में 62 लाख नाम हटाए और 20 लाख नाम जोड़े लेकिन चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किसके नाम हटाए गए हैं और किसके जोड़े गए।
सारे वोट एक ही पार्टी को गए-दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने बिहार चुनाव नतीजों को उत्तर कोरिया, चीन और रूस चुनावों की तरह बताते हुए कहा कि सारे वोट एक ही पार्टी को गए। वोट की गिनती होनी चाहिए और एक रसीद मिलनी चाहिए । दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग पर प्रक्रिया को जटिल बनाने का आरोप लगाया।
10 हजार रुपए देने वाली योजना अहम वजह
दिग्गी ने बिहार में एनडीए की जीत में 10 हजार रुपए देने वाली योजना को अहम वजह बताया और कहा कि "यह जनता का ही पैसा है। आप एक हाथ से लोगों से पैसा ले रहे हैं और दूसरे हाथ से वापस दे देते हैं। लिहाजा दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए हारने की वजह बताई है।

