नोटबंदी पर बोले दिग्गविजय सिंह, 'मोदी चौराहे पर खड़े हो जाएं, हम सजा देने को तैयार'

9/3/2018 6:53:00 PM

रीवा: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के सारे वादे झूठे निकले हैं, उन्होंने 50 दिन का समय मांगा था, लेकिन चार साल बीत चुके हैं। उन्होंने कहा मोदी खुद चौराहे पर खड़े हो जाएं हम सजा देने के लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद पीएम मोदी ने जनता से 50 दिन का समय मांगते हुए कहा था कि इतने दिनों में अगर मेरे उद्देश्य की पूर्ती ना हो तो मुझे जिस चौराहे पर मन करे उस चौराहे पर दंड देना। इसके साथ ही दिग्गी राजा ने शिवराज सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि व्यापम से लेकर जूता-चप्पल वितरण तक में शिवराज ने घोटाला किया है।

वहीं सीधी में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हुए हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपाई खुद ही षड़यंत्र रचने में माहिर हैं। हमें बदनाम करने के लिए खुद उन्होंने ही हमला करवाया होगा।

यही नहीं दिग्विजय सिंह ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नकली नोट को असली बनाने में सबसे बड़ा हाथ अमित शाह का है।

Prashar

This news is Prashar