Video: भोपाल से दिग्विजय सिंह का नाम तय, CEC ने लगाई मुहर

3/23/2019 3:41:29 PM

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी के मजबूत गढ़ भोपाल लोक सभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकार वार्ता में की। उन्होंने कहा कि भोपाल सीट से केवल मात्र एक ही नाम फाइनल हुआ है वो नाम दिग्विजय सिंह का है। दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह तय हो गया है कि दिग्विजय सिंह भोपाल से ही चुनाव लड़ेंगे। इस बात से कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर है।



गौरतलब है कि, इससे पहले दिग्विजय सिंह के इंदौर, राजगढ़ और भोपाल सीट में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। क्योंकि कांग्रेस कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती इसलिए बीजेपी के मजबूत गढ़ वाली सीटों पर कांग्रेस बड़े चेहरों को चुनाव लड़ाना चाहती है। अपनी विधानसभा की जीत का दबदबा लोकसभा चुनाव में भी बनाए रखना चाहती है। इसी रणनीति के तहत दिग्विजय को भोपाल से चुनाव लड़ाया जा रहा है। भोपाल सीट के लिए दिग्विजय को चुनाव लड़ने का चैलेंज देने वाले बाबू लाल गौर तो बाहर हो चुके हैं तो ऐसे में देखना और भी दिलचस्प हो जाता है कि दिग्विजय के खिलाफ बीजेपी से मैदान में कौन उतरता है। 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR