MP में बढ़ते अपराधों को लेकर बोले दिग्विजय - ''चित्रकूट के ‘RSS विश्वविद्यालय’ की हो जांच हो''

2/26/2019 10:26:26 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि 'पिछले दिनों चित्रकूट के जुड़वां भाइयों की हत्या सहित प्रदेश में हुई हत्याओं में बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का हाथ है। उन्होंने चित्रकूट के ‘आरएसएस विश्वविद्यालय’की जांच कराने की भी मांग की। दूसरी ओर प्रदेश बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि दो माह पुरानी कांग्रेस सरकार बढ़ते अपराध पर नियंत्रण पाने में नाकाम रही है।' 



शाजापुर जिले के सेमली आश्रम में प्रवास के दौरान दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं कुछ उदाहरण आपको दे रहा हूं। इंदौर में एक बहुत बड़े व्यापारी की हत्या हुई, सुपारी ली सुधाकर मराठा ने। वह बीजेपी का सक्रिय सदस्य रहा है। कम से कम 25 हत्याएं उसने सुपारी लेकर करवाई हैं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह से पूछिए, उससे संबंध थे या नहीं।’ 



'आरएसएस पदाधिकारी ने मजदूर की हत्‍या की' 
वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मंदसौर में नगरपालिका अध्यक्ष की हत्या हुई, किसने की, बीजेपी के नेता ने। रतलाम में आरएसएस के पदाधिकारी ने अपने को मरा घोषित करने के लिए एक मजदूर की हत्या की, जो दलित था। उसको जला दिया, ताकि बीमा का पैसा मिल सके। ये काम है आरएसएस का।’ सिंह ने आरोप लगाया कि इसके बाद बीजेपी नेता की उसकी पार्टी के साथी ने ही बड़वानी जिले में हत्या कर दी। 



'जांच हो चित्रकूट के आरएसएस विश्वविद्यालय की' 
तेल कारोबारी के छह वर्षीय जुड़वां बेटों का चित्रकूट में स्कूल से अपहरण और हत्या की घटना पर दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘अभी चित्रकूट में जो हत्या हुई, किसने की, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी के नेताओं ने। उनकी मोटरसाइकिल पर बीजेपी का निशान बना हुआ था और ये कहां पढ़ते थे। चित्रकूट में, जो संघ का विश्वविद्यालय है। ऐसे विश्वविद्यालय की तत्काल जांच होनी चाहिए।’ 

 

suman

This news is suman