मैं CM शिवराज को क्यों दूं आवेदन ?, कल तक बंगला पूरी तरह खाली कर दूंगा- दिग्विजय सिंह

8/18/2018 1:25:19 PM

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले की सुविधा को लेकर हाइकोर्ट के इंकार के बाद शिवराज सरकार ने बंगले वापस लेकर फिर सीएम के विशेषाधिकार के आधार पर तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले आवंटित कर दिए हैं। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपना बंगला खाली कर दिया है। हालांकि उनके बंगले में अभी उनका स्टाफ कार्यरत है।

उन्होंने प्रदेश सरकार से स्टाफ के लिए जगह भी मांगी है, हालांकि दिग्विजय सिंह ने इस बात से साफ तौर पर इंकार कर दिया है कि वो बंगले के लिए शिवराज सिंह को कोई आवेदन देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से आवंटित बंगले पर बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि 'उनका बंगला खाली हो गया है, सामान सब चला गया है। सरकारी सामान ही बचा है, जो 19 अगस्त के पहले चला जाएगा।'



वहीं, अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले आवंटित किए जाने और दिग्विजय सिंह को नहीं किए जाने पर सरकार की ये सफाई है कि दिग्विजय सिंह ने बंगले के लिए आवेदन नहीं किया था, तो दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'मैं चिट्ठी क्यों लिखूं, क्या मैं शिवराज सिंह जी को आवेदन दूंगा, मैं क्यों दूंगा आवेदन। मेरा स्टाफ है, दफ्तर के लिए कोई जगह दे दो, मैंने इस मामले में गृह विभाग के प्रमुख सचिव से बात की है, जिस पर उन्होंने व्यवस्था करने को कहा है।'

Prashar

This news is Prashar