पुलवामा अटैक को ''दुर्घटना'' बताकर घिरे दिग्विजय, मंत्री ने दी सफाई

3/6/2019 4:06:32 PM

भोपाल: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले को 'दुर्घटना' बताने वाले कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  दिग्विजय सिंह अभी भी अपने बयान पर कायम हैं। उधर, अब दिग्विजय को पार्टी के नेताओं का भी साथ मिलने लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह
ने बचाव करते हुए कहा है कि दिग्विजय ने जब भी कोई बात कही है, वह बात अंत में सही निकली है। 



 

पुलवामा हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का माहौल है। इस भयावह हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। दिग्विजय ने अपने एक ट्वीट में इस हमले को एक 'दुर्घटना' बताया था, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया था। 




इसके बाद एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय ने फिर कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए यह भी कहा है कि 'अगर उनमें हिम्मत है तो उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराएं।' 

suman

This news is suman