दिग्विजय बोले- गायों की मौत का जिम्मेदार कोई और होता तो रासुका लगा देते लेकिन भाजपा नेत्री को बचा रही सरकार

3/9/2022 1:53:08 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): राजधानी भोपाल के बैरसिया की गौशाला में पिछले दिनों हुई गायों की मौत को लेकर सियासत का दौर लगातार जारी है जहां कांग्रेस इसको लेकर हमलावर है तो वही बीजेपी सरकार का बचाव करती नजर आ रही है। इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंगलवार को बैरसिया पहुंचे जहां पर उन्होंने जिला ग्रामीण कांग्रेस द्वारा आयोजित एसडीएम कार्यालय का घेराव धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शिरकत की और गायों की मौत को लेकर सरकार पर निशाना साधा।

 



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया और गायों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर सरकार पर निशाना साधा। वही मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस गोशाला में हज़ारों गायों की मौत हुई। अगर उस गौशाला का संचालक कोई और होता तो अब तक उसके ऊपर रासुका लगा दी गई होती उसका घर तोड़ दिया गया होता है लेकिन गौशाला संचालिका भाजपा नेत्री है इसलिए भाजपा सरकार उसको बचा रही है लेकिन हम उसको सजा दिलवाकर रहेंगे।

meena

This news is Content Writer meena