जेल में बंद NSUI के जिलाध्यक्ष से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह, कहा,- इस सरकार में देखने को मिल रहा है अंग्रेजों के जमाने का शासन

4/11/2022 2:11:13 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर पहुंचे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम पर जलता हुआ पुतला फेंकने के आरोप में जेल में बंद एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव से मिलने जेल पहुंचे। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार देश के हर नागरिक को हैं। इस मामले में झूठा प्रकरण बनाकर निर्दोषों को फंसाया गया है, जिसमें शिवराज यादव भी शामिल है। दिग्विजय सिंह ने कहा मैं इसकी निंदा करता हूं। उच्च न्यायालय से दिग्विजय सिंह ने शिवराज यादव को जमानत देने की अपील की है।

अंग्रेजों का शासन मिल रहा है देखने को: दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि हम भी इतने साल सरकार में रहे लेकिन हमने कभी बजरंग दल और RSS, BJP अन्य हिंदू संगठनों के खिलाफ इस तरीके की कार्रवाई नहीं की। लेकिन इस सरकार में अंग्रेजों के जमाने का शासन देखने को मिल रहा है। उन्होंने इस परंपरा को गलत ठहराया है। हम इसका विरोध करते हैं, हम निर्दोष परिवार के साथ हैं।   

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh