सोमवती अमावस्या पर श्रद्धा की डुबकी, शिप्रा नदी और सोमकुंड में पहुंच रहे श्रद्धालु

2/20/2023 3:03:45 PM

उज्जैन(विशाल सिंह): फाल्गुन मास की सोमवती अमावस्या पर सोमवार को मोक्षदायिनी शिप्रा व सोमकुंड में श्रद्धालु पर्व स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु तीर्थ स्नान के बाद दान पुण्य कर रहे हैं। मंदिरों में भी दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ है। सोमकुंड पर स्नान के लिए फव्वारे लगाए गए हैं।

ज्योतिषाचार्य पं.अमर डब्बावाला ने बताया स्कंद पुराण के अवंती खंड में सोमेश्वर तीर्थ की पारंपरिक मान्यता है। सोमवार के दिन अमावस्या आने पर यहां पर सोमेश्वर का पूजन किया जाता है। स्नान की परंपरा तथा दान की मान्यता यहां पर बताई गई है।

बच्चों की जन्म कुंडली में चंद्रमा का कमजोर होने से वायव्य प्रभाव परिलक्षित होता है, इस दोष को दूर करने के लिए चंद्रमा की वस्तुओं का दान या सफेद वस्तुओं का दान जैसे कच्चा दूध, आटा, साबूदाना, शक्कर आदि का यथा विधि दान करने से एवं सोम तीर्थ पर पूजन अभिषेक करने से अनुकूलता प्राप्त होती है।

meena

This news is Content Writer meena