केडिया ग्रुप के डायरेक्टर पर 25 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, SSP ने दिए जांच के आदेश

8/25/2019 10:38:22 AM

इंदौर: ऑइल और पोषण आहार के फेमस बिजनेस मैन समूह केडिया उद्योग व केडिया न्यूट्रिशियंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर महेश केडिया पर सियागंज के व्यापारियों ने 25 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जिसको लेकर शनिवार को छ: व्यापारी एसएसपी से मिले व केडिया से उनसे रुपए वापस लौटाने की बात कही। एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।



जानकारी के अनुसार, दोपहर में सियागंज के तेल कारोबारी सुशील कुकरेजा, गोविंद माहेश्वरी, विष्णु उधानी, विक्रम झाम, राकेश साहनी सहित छह व्यापारी एसएसपी से मिलने ऑफिस पहुंचे। इन्होंने बताया कि महेश केडिया 25 दिन से लापता हैं। उन्होंने हमसे करीब ढाई कराेड़ रुपए उधार लिए। व्यापारियों ने 25 और ऐसे कारोबारी और बैंकों का जिक्र किया जिनसे महेश केडिया ने 25 करोड़ रुपए लिए और गायब हो गए। उनके भाई अजय और सुनील केडिया जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। दोनों भाइयों से संपर्क किया तो उन्होंने केडिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

वहीं महेश केडिया के भाई ने कहा कि मुझे इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी नहीं है। केडिया ने किससे कितने पैसे लिए या नहीं, हमें इस बारे में नहीं पता।

meena

This news is Edited By meena