पटाखों से चारों तरफ फैल गई गंदगी, BJP सांसद ने खुद उठाई झाड़ू और की सफाई

10/28/2019 5:24:06 PM

ग्वालियर: देशभर में दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े। जिसका नतीजा ये हुआ कि दिवाली के दूसरे दिन चौतरफा गंदगी का अंबार दिखा। हम बात कर रहे हैं ग्वालियर के महारज बाड़े की, जहां प्रदूषण स्तर मानक स्तर से कई गुना बढ़ गया। जिसके चलते बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर ने खुद ही झाड़ू उठाई, और कचरा भी साफ किया।



ग्वालियर के मशहूर स्थलों में से एक ऐतिहासिक महाराज बाड़ा पिछले पांच दिनों से अस्थाई बाजार की रौनक से रोशन था। दिवाली को लेकर इस क्षेत्र में भीड़ भाड़ देखी जा सकती थी। लेकिन दिवाली के बाद जैसे ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें यहां से उठाईं, तो उन्होंने दुकान का कचरा वहीं फेंक दिया, और तो और वहां पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। जिसके कारण वहां गंदगी का अंबार लग गया। चौतरफा फैले गंदगी को लेकर जब बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर वहां पहुंचे तो उन्होंने समाज के लोगों के साथ मिलकर वहां झाड़ू लगाई। मराठा युवा ग्रुप के बैनर तले सांसद विवेक शेजवलकर समाज के लोगों के साथ महाराज बाड़े पहुंचे और सफाई की। इसके बाद उन्होंने ग्वालियर वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘अब पहले से लोग जागरूक हुए हैं लेकिन अभी और जागरूकता की जरुरत है, सफाई रखना सब की जिम्मेदारी है’

Vikas kumar

This news is Vikas kumar