रीवा में तीज पर अनर्थ! मां-बेटी क्योटी जलप्रपात में डूबीं! स्नान के दौरान मां का फिसला पैर, बचाने के लिए कूदी बेटी भी कुंड में समाई! गांव में मातम

Wednesday, Aug 27, 2025-08:54 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह): रीवा से एक बेहद दुखद हादसा सामने आय़ा है जहां पर एक मां बेटी झरने में बह गईं और जान चली गई। जिले के सिरमौर में फेसम क्योंटी जलप्रपात से ये खबर सामने आई है । दरअसल तीज त्योहार पर स्नान के लिए मां-बेटी आई थीं लेकिन नदी के तेज बहाव में बह गईं। करीब 200 फीट नीचे कुंड में समा गईं। हादसा मगंलवार रात का है और अंधेरा हो जाने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो सका।

आज सुबह सुबह सर्चिग अभियान शुरू किया गया । डूबने वालों की पहचान फूलमती सोंधिया 50 साल और कृषा सोंधिया 20 साल  के रूप में की गई है। दोनों के शव एसडीआरएफ ने कड़ी मेहनत के बाद बरामद कर लिए हैं।

PunjabKesari

नहाने के दौरान मां का फिसला पैर, बचाने गई बेटी भी बही

जानकारी के अनुसार सिरमौर क्षेत्र के  ग्राम पंचायत दुलहरा से मां और बेटी तीज पर्व पर स्नान करने क्योंटी जलप्रपात पहुंचीं थीं। स्नान के दौरान अचानक ही मां का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बहने लगी। मां को बचाने की कोशिश में साथ मौजूद बेटी भी पानी में चली गई । देखते ही देखते दोनों बहते हुए करीब 200 फीट नीचे कुंड में समा गईं।

तीज का माहौल मातम में बदला

लिहाजा तीज जैसे खुशी के पर्व पर एक ही घर के दो सदस्यों की दर्दनाक मौत से जहां परिवार में मातम का माहौल है वहीं गांव में भी शोक है ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News