पुलिस का घिनौना चेहरा, मासूमों को जंजीर से बांधकर फर्श पर पटका

8/21/2019 2:38:28 PM

उज्जैन: मध्य प्रदेश में उज्जैन में पुलिस की बर्बरता का घिनौना चेहरा सामने आया है। दरअसल, नानाखेड़ा थाना की पुलिस ने 9 अगस्त को हुई चोरी के मामले में दो बच्चों को पकड़ा। जिसके बाद दोनों के पैरों को जंजीर से बांध कर फर्श पर पटक दिया। वहीं मंगलवार को थाने के अंदर की फोटो सामने आने के बाद पुलिस की बर्बरता का यह मामला सबके सामने आ गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद उज्जैन के एसपी ने कार्रवाई करने की बात की है।


यह है पूरा मामला
दरअसल, उज्जैन के वेद नगर में खाली पड़े मकान में 9 अगस्त को चोरी हुई थी। चोर कपड़े और करीब 3 हजार नकद अपने साथ ले गए थे। 11 अगस्त को इस मामले में थाना नाना खेड़ा में एफआईआर दर्ज की गई जिसके बाद पुलिस ने छह लोगों को शक के आधार पर पकड़ा, जिनमें तीन नाबालिग थे। तीनों की उम्र 11, 13 और 14 साल थी। थाने में पुलिसकर्मियों ने दोनों बच्चों के पैरों में जंजीर बांध कर पीछे के रूम में जमीन पर पटक दिया। दोनों बच्चों के फोटो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया। बाद में उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar