IAS की कार्यशैली से जनता नाराज, ग्रामीणों में आक्रोश

9/22/2018 3:05:31 PM

भोपाल :मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब और किसानों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं और इनके कामों में लापरवाही करने वाले अफसरों को उल्टा लटकाने तक की चेतावनी दे चुके हैं। इसके बाद भी अफसरों की मनमानी सरकार के खिलाफ नाराजगी पैदा कर रही है। ऐसे ही एक अफसर सीधी जिले में चर्चा में है, जिन की कार्यशैली के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर उतर आया है। मामला चुरहट विधानसभा क्षेत्र का है जहां किसानों के मुआवजा वितरण में बड़े स्तर पर गड़बड़ की जी रही है। किसानों का आरोप है कि एसडीएम अपनी मनमानी के चलते किसानों को देने वाली मुआवजा राशि का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। 

अब ग्रामीणों ने एसडीएम अर्पित वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुस्साए गांव वाले ने SDM के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार सीधी के चुरहट के एसडीएम अर्पित वर्मा पर गांव वालों ने आरोप लगाया है कि किसानों को देने वाली मुआवजा राशि को अधिकारियों से सांठगांठ कर वितरण में अनियमितता बरती गई है। इसके लिए गांववालों ने कलेक्टर सहित कमिश्नर तक को आवेदन प्रस्तुत कर चुके हैं। कार्रवाई की मांग पूरी नहीं होने पर अब गांववालों ने सड़क पर उतरकर आंदोलन की राह पकड़ ली है। 

 

suman

This news is suman