व्हिसल ब्लोअर आशीष और पुलिस के बीच हुई झड़प, RTI एक्टिविस्ट ने खुद का सिर दीवार पर मारा

Sunday, Mar 30, 2025-01:32 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): व्यापमं के व्हिसिल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आशीष चतुर्वेदी के घर पर वारंट तामील कराने पुलिस पहुंची थी, इस दौरान यहां पर विवाद हो गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आशीष खुद अपना सिर दीवार पर मार रहे हैं। वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी उनको पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी से SI आशीष शर्मा कहते हैं कि आप चल रहे हो? आशीष कह रहे हैं कि मेरा वकील आ रहा है। 

जैसे ही SI ने दोबारा आशीष से पूछा- आप चल रहे हैं क्या? इसके बाद आशीष चतुर्वेदी अपना सिर दीवार पर मारना शुरू कर देते हैं। तभी पुलिसकर्मी उनको पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और आशीष के परिजन भी वहां पर आ जाते हैं। आपको बता दें कि व्यापम घोटाले से जुड़े मामले में आशीष लंबे समय से कोर्ट में गवाही देने के लिए नहीं जा रहे थे।

PunjabKesariकोर्ट से सख्त आदेश मिलने के बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। जिसके बाद पुलिस टीम उनके घर पहुंची थी, इस विवाद में सब इंस्पेक्टर आशीष शर्मा भी घायल हो गए हैं, जिन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News