शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने को लेकर विधानसभा में हंगामा, नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बड़ी बात

7/22/2019 11:05:36 AM

भोपाल: रविवार को विधानसभा में हंगामा देखने को मिला। दरअसल पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शीला दीक्षित के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने की मांग की। इस पर स्पीकर ने कहा कि यह अब कार्य सूची में नहीं है इसलिए ऐसा नहीं हो पाएगा। इस पर नरोत्तम ने कहा कि क्या शीला दीक्षित का दोष सिर्फ यह है कि वे गांधी नेहरू परिवार की नहीं थी और खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ यहां बैठे हुए हैं इतनी वरिष्ठ नेता को श्रद्धांजलि देना क्या उचित नहीं।



वहीं सीएम कमलनाथ ने कहा कि शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि कल दी जाएगी। लेकिन नरोत्तम मिश्रा अपनी बात पर अड़े रहे और मांग करने लगे कि केवल 5 मिनट के लिए सदन स्थगित कर शीला दीक्षित के सम्मान में कार्यवाही रुकना चाहिए। इस दौरान नरोत्तम ने गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पारिकर के निधन का भी उल्लेख किया और बताया कि किस तरह विधानसभा पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी। लेकिन स्पीकर नहीं माने और इसके बाद भाजपा सदस्यों ने शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने की मांग करते हुए सदन से बाय काट कर दिया। बाद में रात में ही गांधी प्रतिमा के सामने जाकर भाजपा विधायकों ने शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी।

meena

This news is Edited By meena