उपचुनाव से पहले बीजेपी में असंतोष, कई वरिष्ठ नेता तवज्जो न मिलने से नाराज

8/7/2020 4:00:42 PM

इंदौर (गौरव कंछल): मध्यप्रदेश में लंबे समय से सियासी भूचाल मचा हुआ है। एक ओर जहां कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा में शामिल होकर प्रदेश में फिर से शिवराज की सरकार बनाने में मदद की, तो वहीं अब उपचुनाव को लेकर भी काफी सियासत हो रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता कई बातों को लेकर लगातार विरोध करते नजर आ रहे हैं।



आने वाले दिनों में प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में तवज्जो नहीं मिलने को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। बदनावर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत पार्टी के सामने अपने बगावती सुर रख चुके हैं, और पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर सवाल खड़े कर चुके हैं। बदनावर विधानसभा चुनाव प्रभारी कृष्ण मुरारी मोघे के अनुसार पार्टी के सभी नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं। वहीं जो समस्याएं पार्टी के नेताओं द्वारा रखी गई थीं, उन्हें बात कर सुलझा लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत द्वारा जो बातें रखी गई थी ,उन्हें भी सुलझा लिया गया है। वहीं अब शेखावत यह बात रख चुके हैं कि वह उपचुनाव में पार्टी के लिए जोर-शोर से काम करेंगे और पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए मेहनत करेंगे। भाजपा एक परिवार है, और यहां सभी मिलजुल कर काम करते हैं। हालांकि कृष्ण मुरारी मोघे की यह बातें व्यवहारिकता में बंटी हुई दिखाई दे रही है, क्योंकि शेखावत लगातार अपनी बगावत मीडिया के सामने भी जाहिर कर चुके हैं।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar