सिंधिया और कमलनाथ में तकरार हुई तेज, बिना कुछ कहे बैठक से बाहर निकले ज्योतिरादित्य

2/15/2020 3:53:37 PM

दिल्ली: मध्य कांग्रेस में सीएम कमलनाथ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया में चल रही तकरार अब बढ़ गई है। हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस समन्वय की बैठक में इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला। जहां सिंधिया मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास में हो रही बैठक को बीच में ही बिना कुछ कहे ही छोड़कर चले गए हैं। सिंधिया के बीच में यू उठ कर चले जाने के कई तरह के सियासी माइने निकाले जा रहे है।



दरअसल, आज दिल्ली में कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक बुलाई गई थी। इसमें कांग्रेस सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल, निगम मंडल नियुक्ति, नए पीसीसी चीफ और संगठन में तालमेल को लेकर चर्चा होनी थी। मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिल्ली आवास पर आयोजित इस बैठक में एमपी के प्रभारी दीपक बाबरिया, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज नेता भी शामिल होने पहुंचे थे। सूत्रों की माने तो सिंधिया बैठक खत्म होने से पहले ही मुख्यमंत्री आवास से निकल गए और कुछ उखड़े उखड़े नजर आए।सिंधिया ने इस दौरान कुछ कहा नहीं। लेकिन सिंधिया के बैठक को बीच में छोड़कर जाने के बाद उनके बीच की दूरियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्मा गया है।

meena

This news is Edited By meena