शिक्षक विभाग के पांच जर्जर मकान को प्रशासन ने तोड़ने की कार्रवाई की, नोटिस देने के बाद भी नहीं खाली कर रहे मकान

3/6/2022 3:37:53 PM

नर्मदापुरम (गजेन्द्र राजपूत): नर्मदापुरम में शासकीय ज्ञानोदय छात्रावास के परिसर में शिक्षक विभाग के कुछ कर्मचारी जर्जर भवन में रह रहे थे। इन जर्जर भवनों को खाली करने के लिए प्रशासन ने डेढ़ वर्ष पहले इन कर्मचारियों को नोटिस देकर जर्जर भवन को खाली करने के निर्देश दिए थे। जिसके बावजूद इन कर्मचारियों ने यह मकान खाली नहीं किए। जिसको देखते हुए तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया और नगर पालिका की टीम ने मौके पर जाकर सभी 5 मकानों को खाली कराकर तोड़ने की कार्रवाई की गई। 

पुराने और जर्जर तोड़े गए मकान 

तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया किशासकीय ज्ञानोदय छात्रावास के कुछ मकान पुराने थे और जर्जर हालत में थे। जिसमें शासकीय कर्मचारियों का भी निवास था। जो शिक्षा विभाग के कर्मचारी अधिकारी हैं। जिनकी वजह से छात्रावास में रह रहे छात्रों और छात्राओं की परेशानियों का कारण भी बन रहे थे। मकान में रह रहे कर्मचारियों को प्रशासन ने पिछले डेढ़ साल पहले समझाइश देते हुए नोटिस दिया था। कि आप यहां से मकान खाली कर दें। जिसके बाद भी इन्होंने मकान खाली नहीं किये। जिसको देखते हुए प्रशासन ने नगरपालिका और शहरी तहसील की टीम ने चार मकानों को खाली करवाकर उन्हें गिराकर जेसीबी से तुड़वा दिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News