बेटा तलाशता रहा डॉक्टर, पिता को नहीं मिली ऑक्सीजन

7/18/2018 6:37:46 PM

ग्वालियर :  अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां लोग बेहतर सुविधाओं की उम्मीद के साथ  मरीज को लेकर पहुंचते हैं, लेकिन बदले में उनके हाथ लगती है मरीज की मौत।  झांसी से अपने पिता दीनदयाल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर लाए। हालत में  थोडा सुधार हुआ, तो डॉक्टर्स ने मरीज पिता को छुट्टी कर दी। उमाशंकर सुबह के समय पिताजी को शौच से लौटाकर ला रहा था, तभी अचानक उन्हें जोर की घबराहट हुई और तबियत गंभीर हो गई। 

पिता की तबियत ख़राब देख घबराया उमाशंकर दौड़कर वार्ड में पहुंचा और डॉक्टर्स और नर्स को तलाशता रहा लेकिन कोई नहीं मिला। वो करीब एक घंटे तक परेशान होता रहा। इस बीच उमाशंकर के पिता दीनदयाल जोशी की हालत और बिगड़ गई उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। इस बीच एक सफाई कर्मचारी ने दीनदयाल को ऑक्सीजन लगाने का प्रयास किया, लेकिन उससे पहले ही मरीज ने दम तोड़ दिया। पिता की मौत के बाद उमा शंकर यही कहता रहा कि यदि समय डॉक्टर मिल जाते और पिताजी को ऑक्सीजन मिल जाती तो उसके पिता की मौत नहीं होती। उसने अस्पताल स्टाफ पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। उधर अस्पताल अधीक्षक डॉ. जेएस सिकरवार का कहना है कि ये संभव नहीं है कि वार्ड में डॉक्टर्स और नर्स दोनों ही ना हो फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी

 

suman

This news is suman