गलती से भी किसी को ATM न दें, MP के इस जिले में पुलिस ने बड़ी वारदात का खुलासा किया

2/20/2021 6:37:51 PM

पन्ना (टाइगर खान): जिले के भोले-भाले लोगों से ATM बदलकर ठगी करने वाले शातिर अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का आज पन्ना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इनके पास से एक रिनॉल्ट क्विड कार कीमती करीब 04 लाख रूपये, 60 हजार रूपये नगद, 04 नग एन्ड्रायड मोबाइल कीमती 50 हजार  एवं 40 ATM कार्ड, कुल मशरूका कीमत करीब 05 लाख 10 रूपये का जब्त किया है।

आपको बता दें की लगातार पन्ना के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार एटीएम बदल कर ठगी करने के मामले सामने आ रहे थे। उक्त प्रकरण को पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी एवं पहचान हेतु एटीएम बूथ के आसपास लगे सभी CCTV कैमरों के फुटेज देखे गये एवं सायबर सेल पन्ना को आरोपियो के बारे में जानकारी एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया। सायबर सेल की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करते हुये लगातार उनकी तलाश की जा रही थी। दरअसल सायबर सेल एवं मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गई कि संदेही व्यक्ति स्लेटी रंग की रिनॉल्ट क्विड कार से सतना तरफ से पन्ना तरफ आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पन्ना-सतना बार्डर पर चेकिंग के दौरान कार को रोककर उसमें सवार व्यक्तियों के नाम पता पूंछे गये, एवं तलाशी लिये जाने पर व्यक्तियों के कब्जे से कुल 40 ATM कार्ड, 60 हजार रूपये नगद एवं 04 एन्ड्रायड मोबाइल बरामद हुए। पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्तियों से देवेन्द्रनगर में ATM बदलकर ठगी करने की वारदात के बारे में पूंछताछ किये जाने पर संदेहियों द्वारा देवेन्द्रनगर में वारदात करना कबूल किया गया।



वहीं पन्ना SP का कहना है कि आरोपियों द्वारा पूंछताछ पर मध्यप्रदेश के सागर, भोपाल, छतरपुर, देवास, उज्जैन, इन्दौर व अन्य राज्यों में गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र में वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनसे कई और वारदातों के खुलासा होने की संभावना है। आरोपी अलग-अलग शहरों में जाकर ATM बूथ के पास खडे हो जाते हैं और ऐसे भोले भाले लोगो को तलाशते हैं, जो एटीएम का उपयोग सही तरीके से नहीं कर पाते। ऐसे भोले भाले लोगों को एटीएम से पैसा निकालने मे मदद करने के बहाने उनका गोपनीय पिन जानकर मौका पाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते हैं, और फिर वहां से भागकर अन्य शहरों से पैसा निकाल लेते हैं।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari