अब बिना परमिशन के  निजी अस्पतालों में मरीज नहीं देख सकेंगे डॉक्टर

10/4/2018 6:01:55 PM

इंदौर : MGM मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के लिए अब निजी प्रैक्टिस करना और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को देखना आसान नहीं होगा। उन्हें इसके लिए डीन से लिखित अनुमति लेना होगी। हर मरीज का हिसाब भी कॉलेज को देना होगा। अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के इस निर्देश के बाद कॉलेज प्रबंधन उन डॉक्टरों की सूची तैयार कर रहा है जो निजी अस्पतालों में मरीज देखते हैं।हाल ही में MYH के  एक डॉक्टर द्वारा ड्यूटी समय में निजी अस्पताल में मरीज का ऑपरेशन करने की शिकायत के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग सख्त है।
एसीएस राधेश्याम जुलानिया ने प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के डीन को निर्देश दिए हैं कि वे डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर लगाम कसें। जो डॉक्टर नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) लेते हैं, वे किसी हालत में प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे। एनपीए नहीं लेने वाले डॉक्टर ड्यूटी समय के बाद निजी अस्पताल या क्लिनिक पर मरीज तो देख सकेंगे, लेकिन उन्हें हर मरीज की जानकारी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को देना होगी। कॉलेज प्रबंधन ऐसे सभी डॉक्टरों की सूची तैयार कर रहा है। पहले चरण में उन डॉक्टरों पर कार्रवाई होगी जो एनपीए लेने के बावजूद प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को जानकारी दे दी है।

 

suman

This news is suman