अस्तपाल में महिला की अनदेखी, फिर ऑटो में हुई डिलीवरी

8/20/2018 12:48:13 PM

ग्वालियर : महिला को प्रसव पीड़ा शुरु हुई तो परिजन उसे लेकर बिरला नगर प्रसूति गृह पहुंचे। डॉक्टर मौजूद नहीं थे, नर्स से भर्ती करने के लिए गुहार लगाई। नर्स ने स्पष्ट कहा कि यहां डिलेवरी नहीं हो सकेगी, तुम महिला को जल्दी कमलाराजा अस्पताल ले जाओ। परिजन महिला को लेकर केआरएच की तरफ रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ऑटो में ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दे दिया। परिजन केआरएच पहुंचे तो स्टॉफ ने तुरंत स्ट्रेचर से महिला एवं बच्ची को अंदर पहुंचाकर भर्ती किया। खास बात यह है कि दो दिन में यह दूसरी घटना है, जबकि शहरी क्षेत्र में इतने अस्पताल होते हुए भी प्रसूताओं की डिलेवरी ऑटो में हुई है।

किलागेट चौराहा निवासी नगीना पत्नी हसरत को सुबह प्रसव पीड़ा शुरु हुई। परिजन सुबह 7 बजे नगीना को लेकर बिरला नगर प्रसूति गृह पहुंचे थे। परिजनों के अनुसारॉ सुबह कोई भी डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं था, एक नर्स मिली तो उससे महिला को भर्ती करने की गुहार लगाई। नर्स ने कहा कि यहां पर डिलेवरी नहीं हो सकेगी, तुम महिला को केआरएच ले जाओ। महिला को तेज दर्द हो रहा था, इसलिए परिजनों ने बहस करने की जगह केआरएच ले जाना ही बेहतर समझा। ऑटो के जरिए जब महिला को लेकर रवाना हुए तो रास्ते में ही महिला की डिलीवरी हो गई।

suman

This news is suman