जमानत पर रिहा हुए विधायक पुत्र करण मोरवाल के डॉक्यूमेंट निकले फर्जी, DCP ने बढ़ाई इनाम की राशि

4/25/2022 5:02:13 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): उज्जैन के बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। वही पूर्व में पीड़ित महिला ने महिला पुलिस को करण मोरवाल के खिलाफ 376 और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया था जिसमें 376 के मामले में गिरफ्तारी होने बाद करण मोरवाल जेल भी जा चुका था। लेकिन करण मोरवाल कुछ ही दिनों में जमानत पर बाहर आ गया था जिसके बाद विधायक पुत्र करण मोरवाल द्वारा अग्रिम जमानत के लिए चिकित्सय प्रमाण पत्र लगाकर बड़नगर के शासकीय हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट थे। ठीक वैसे ही दस्तावेज जमानत के लिए सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए प्रस्तुत किये थे। वही पुलिस द्वारा दस्तावेज की जांच करने के बाद अग्रिम जमानत के लिए लगाए दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी पाए गए थे बहरहाल जिला कोर्ट एमजी रोड थाना के अंतर्गत आने के दौरान करण मोरवाल पर 420 का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
PunjabKesari

थाना प्रभारी डीवीएस नागर ने बताया कि बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर 376 के बाद 420 , 67 , 68 का अपराध एमजी रोड थाने पर किया गया था जिसमें दो आरोपी करण मोरवाल और डॉक्टर देवेंद्र स्वामी दोनों लंबे समय से एमजी रोड थाने से फरार चल रहे है जिन पर पूर्व में डीसीपी महोदय द्वारा 2 , 500 रुपय के इनाम की घोषणा कर रखी थी। वही आज डीसीपी धमेंद्र सिंह भदोरिया द्वारा इनाम की राशि बढ़ा कर पांच हजार रुपये कर दी गई और इसी के साथ आने वाले दिनों में करण मोरवाल के बड़नगर के मकान की कुर्की की कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए मोरवाल के मकान पर नोटिस चस्पा किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News