33 लोगों को घायल करने वाले कुत्ते को मार गिराया, नगर पालिका CMO ने इनाम में दिए 1100 रुपए

Wednesday, Jul 03, 2019-03:55 PM (IST)

श्योपुर: जिले की विजयपुर तहसील में पशू के प्रति क्रूरता का चेहरा सामने आया है। यहां के नगर पालिका CMO अजीज खान ने एक कुत्ते को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए 1100 रुपए का ईनाम रख दिया। वजह यह थी की ये कुत्ता तहसील के कई लोगों को जख्मी कर चुका था। जिसके बाद सीएमओ के निर्देश पर इस कुत्ते को क्रूरता पूर्व मार दिया गया और नगर परिषद ने कुत्ते को मारने वाली टीम को 1100 रुपए पुरुस्कार भी दिए।
 

PunjabKesari, City council, CMO, murder of dogs, Sheopur, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

आपको बता दें कि ये कुत्ता पिछले दो दिन में 33 राहगीरों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका था। नागरिकों के बीच दहशत को देखते हुए नगर परिषद ने उसे मारने वाले को 11 सौ रुपए इनाम देने की घोषणा की थी। इसी बीच शाम के वक्त कुछ युवाओं ने कुत्ते को लाठी से पीट पीटकर मार डाला। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार की रात को भी कुत्ते ने बाजार में करीब 20 लोगों को काटकर घायल कर दिया और मंगलवार को भी 13 लोगों पर हमला बोला। सभी घायलों को विजयपुर भर्ती कराया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News