राजधानी में कुत्तों का आतंक, ढाई साल की बच्ची को किया लहूलुहान

5/22/2019 12:34:45 PM

भोपाल: राजधानी भोपाल में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। कुत्तों के हमले में जान गंवाने वाले छह साल के संजू जाटव काे अभी लाेग भूल भी नहीं पाए हैं और गिन्नाैरी में अवारा कुत्ताें ने ढाई साल की बच्ची को लहूलुहान कर दिया। चीख सुनकर लाेग दाैड़े और बच्ची की जान बचा ली। उसके गाल और पीठ पर गहरे घाव हुए हैं। घटना मंगलवार दाेपहर गिन्नाैरी स्थित कप्तान साहब की बगिया की है। कुत्ताें ने एक के बाद एक पांच लाेगाें काे काटा। इससे गुस्से में आए लोगों ने एक कुत्ते को घेरकर मार डाला। 
 


 

स्थानीय रहवासी और प्रदेश कांग्रेस सचिव अकबर बेग ने बताया कि, तहूरा पर हमला करने वाले झुंड में दाे-तीन कुत्ते पागल थे। उन्हाेंने गैस राहत अस्पताल के पास बिलकिस बी, एक ऑटो चालक तथा दाे अन्य लाेगाें काे भी काटा था। बेग ने इसकी सूचना नगर निगम कमिश्नर बी विजय दत्ता काे दी। करीब 5.30 बजे निगम का डाॅग स्क्वाॅड पहुंचा। शाम 6.30 बजे तक उन्हाेंने एक कुत्ता पकड़ा और ड्यूटी टाइम खत्म हाेने का कहकर वापस लाैट गया। अमले के इस रवैए से खफा लाेगाें ने एक पागल कुत्ते काे पीट-पीटकर मार डाला।

 

 

suman

This news is suman