खजराना गणेश मंदिर की दान पेटी खुली, पौने दो करोड़ रु. के साथ विदेशी करंसी भी मिली

3/22/2024 5:28:10 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): फाइनेंशियल ईयर की समाप्ति नजदीक आने पर विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खोली गई है। 11 मार्च को मंदिर की दान पेटियां खोली गई थी, जिसमें आए रूपयों की गिनती लगातार जारी है। अब तक मंदिर प्रबंधन समिति को पौने दो करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें बैंक में जमा कराया जा चुका है। फिलहाल सिक्कों की गिनती जारी है।



दानपेटी में भारतीय करेंसी के अलावा बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी और और सोने चांदी के जेवरात भी प्राप्त हुए हैं। हर बार की तरह भगवान को लिखी जाने वाली चिट्ठियां भी बड़ी मात्रा में प्राप्त हुई है। खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों की साल में दो बार गिनती की जाती है।

meena

This news is Content Writer meena