डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने गोलबाजार आजाद चौक में किया ध्वजारोहण
Friday, Aug 15, 2025-04:29 PM (IST)

डोंगरगढ़। (देवेन्द्र गोरले): 15 अगस्त आजादी के महापर्व के मौके पर डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने गोलाबाजार आजाद चौक में ध्वजारोहण किया और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और ये आजादी बहुत बलिदानों के बाद मिली है।
कार्यक्रम को जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान ने भी संबोधित किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय राज चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।