डॉ मोहन यादव को उज्जैन में मिला House, महाकाल की नगरी से संभालेंगे प्रदेश की कमान

Tuesday, Jan 30, 2024-05:05 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन से लगाव सदा बनेगा रहेगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी मोहन यादव उज्जैन और अपनी विधानसभा के लोगों से दूर नहीं होंगे। उज्जैन में मुख्यमंत्री के लिए CM HOUSE मिल गया है। उज्जैन के कुलपति के आवास का उपयोग बतौर सीएम हाउस किया जाएगा। अब मुख्यमंत्री का नया ठिकाना उज्जैन कोठी रोड पर तैयार हो रहा है, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति के निवास को खाली करने का काम किया जा रहा है, यह अब मुख्यमंत्री निवास तैयार होने जा रहा है। जल्द ही यहां सीएम के नाम की नंबर प्लेट होगी।

PunjabKesari

पहले सीएम हाउस (CM House) के लिए कुलसचिव के निवास का चयन किया गया था, लेकिन सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए, अब उज्जैन का कुलपति निवास, मुख्यमंत्री मोहन यादव का हाउस होगा। इसी के साथ सिंहस्थ मेला कार्यालय पर मिनी सचिवालय तैयार हो रहा है।

PunjabKesari

अब जब भी मुख्यमंत्री उज्जैन आएंगे तो कुलपति निवास पर बन रहे मुख्यमंत्री आवास पर ही रुकेंगे। वही इस दौरान अधिकारियों की बैठक या वीडियो कांफ्रेंस सिहंस्थ मेला कार्यालय में बन रहे मिनी सचिवालय में करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News