उज्जैन के डॉ. नाथ बने UGC की स्वायत्ता निरीक्षण समिति के सदस्य

8/11/2018 10:58:35 AM

उज्जैन : शहर के दो कॉलेजों में लंबे समय पदस्थ रहे और हाल ही में भोपाल से सेवानिवृत्त हुए उज्जैन के डॉ. एमएल नाथ को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने महाविद्यालयों की स्वायत्ता निरीक्षण समिति का सदस्य बनाया है। डॉ. नाथ अब देशभर कॉलेजों में जाकर समिति के अंतर्गत निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देंगे।

सेठी नगर निवासी डॉ. नाथ 31 जुलाई को ही उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल के संचालक पद से सेवानिवृत्त हुए। संस्थान की तरफ से सेवानिवृत्ति पर डॉ. नाथ को उत्कृष्ट संचालक के रूप में सम्मानित किया गया।

यूजीसी की ओर से कॉलेजों को मिलने वाली 10, 15 और 20 लाख रुपए की ग्रांट के उपयोग एवं इसके प्रस्तावों समेत अन्य जांच यह समिति करती है। इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही कॉलेजों को अगली ग्रांट की राशि जारी की जाती है। देशभर में कमेटी शासकीय कॉलेजों में दौरे करती है।

Prashar

This news is Prashar