धोखाधड़ी के मामले में जिला कोर्ट के आदेश पर डॉ रमेश बदलानी गिरफ्तार

10/10/2022 6:41:11 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की कनाड़िया थाना में पिछले तीन महीनें पहले एक संस्था में फर्जी दस्तावेज से इंट्री कर अवैध लाभ लेने की नीयत से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था। पूरा मामला न्यायालय में पहुंचने के बाद न्यायालय के आदेश के अनुसार जांच करने के बाद कनाड़िया थाने में मामला दर्ज किया गया था। वही कनाड़िया पुलिस रविवार रात डॉ रमेश बदलानी को धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है। वही डॉ रमेश बदलानी काफी लंबे समय से इंदौर में रहकर फरारी काट रहा था चूंकि मामला कोर्ट के आदेश पर कायम हुआ था इस लिए पुलिस को गिरफ्तार करना जरूरी था।

दरसअल इंदौर की कनाड़िया पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद आस्था फाउंडेशन की कार्यकारिणी में फेरबदल कर अवैध लाभ अर्जित करने के मामले में फरार डॉ रमेश बदलानी को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया है। डेंटल कॉलेज का संचालन करने वाले डॉ बदलानी की इस मामले में पहली बार गिरफ़्तारी हुई है। कनाड़िया पुलिस ने 7 मार्च 2022 को डॉ बदलनी सहित 42 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था जिसमें धारा 420 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। वही कोर्ट के आदेश के बाद डॉ रमेश बदलानी को इंदौर से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पूछताछ के बाद आने वाले समय में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

meena

This news is Content Writer meena