महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू, उज्जैनवासियों को भी कुछ शर्तों के साथ मिलेगी फ्री एंट्री

9/15/2023 1:35:25 PM

उज्जैन (विशाल सिंह): उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। अब श्रद्धालुओं को ड्रेस कोड में ही एंट्री मिलेगी। ड्रेस कोड के हिसाब से पुरुषों को धोती - सोला पहनना होगा, जबकि महिलाओं के लिए साड़ी पहनना जरूरी होगी। जल्द ही सभी श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह से दर्शन की सुविधा दी जाएगी।

गुरुवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में महाकाल लोक के कंट्रोल रूम में बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि उज्जैनवासियों को सप्ताह में एक दिन भस्म आरती में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए मंगलवार का दिन तय किया है। हालांकि भक्तों की संख्या केवल 3 सौ से 4 सौ के बीच रखी गई है।

meena

This news is Content Writer meena