ड्रग इंस्पेक्टर ने ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करने वाले भाजपा नेता की दुकान की ली तलाशी

5/13/2021 11:49:46 AM

रतलाम(समीर खान): ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करने वाले भाजपा नेता की दुकान की ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस ने बुधवार शाम को तलाशी ली।  करीब 1 घंटे से ज्यादा तलाशी लेने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर वहां से चली गई।  ड्रग इंस्पेक्टर सारिका अग्रवाल जांच की रिपोर्ट पुलिस को सौंपेगी।



मंगलवार रात को पुलिस ने ऑक्सीफ्लो मीटर की कालाबाजारी कर रहे हैं। राजेश पिता कैलाशनाथ माहेश्वरी को गिरफ्तार किया था। आरोपी राजेश की नाहरपुरा स्थित दुकान से 7 ऑक्सीफ्लोमीटर जब्त हुए थे। एमआरपी 2250 रुपए दर्ज थी परंतु एमआरपी का टैग हटाकर राजेश चार हजार रुपए में ऑक्सीफ्लो मीटर बेच रहा था। माणकचौक थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया बुधवार को पुलिस और औषधि प्रशासन की टीम ने दुकान का स्टॉक, स्टॉक रजिस्टर चेक किया। ड्रग इंस्पेक्टर ने स्टॉक की तलाशी ली कि दुकान में अवैधानिक दवाओं का स्टॉक तो नहीं है।

meena

This news is Content Writer meena