md drugs racket: कुख्यात ड्रग्स पेडलर अदनान गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए रखा था 5 हजार का इनाम

4/16/2022 6:21:01 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): एमडी ड्रग्स रैकेट (md drugs racket) में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात ड्रग्स पेडलर अदनान (drug peddler adnan) को विजयनगर थाना पुलिस (vijaynagar police station) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अदनान खातीवाला टैंक इलाके में रह रहा था। ये राजस्थान (rajasthan) के बड़े ड्रग्स डीलर फिरोज लाला (big drugs dealer feroz lala) से सीधे जुड़ा रहा है। आरोपी जिम्नेशियम में युवाओं को हर्बल ड्रग्स (herbal drugs) बताकर एमडी ड्रग्स (md drugs) की लत लगाता था। थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि अदनान पर 5 हजार का इनाम घोषित था। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र पुलिस (maharashtra police) चोरी के मोबाइल में जांच के लिए अंसार नाम के व्यक्ति की तलाश में विजय नगर थाने आई थी। अंसार आरोपी अदनान का पिता है। महाराष्ट्र पुलिस (maharashtra police) से मिले सुराग के बाद अदनान के पिता को तलाशा की तो पता चला वह विजय नगर से घर खाली कर माणिकबाग क्षेत्र में रहने लगा था।

युवाओं को ड्रग्स की लत लगाकर वसूले पैसे 

अदनान (accused adnan) की गिरफ्तारी लेने के बाद उसे महाराष्ट्र पुलिस (maharashtra police) के हवाले किया गया है। अदनान ने साथी धीरज के जरिए ड्रग्स वाली आंटी काजल उर्फ प्रीति के साथ शहर के जिम्नेशियम में युवाओं को हर्बल ड्रग्स बताकर एमडी ड्रग्स सप्लाई (md drugs supply) की थी। कई युवाओं को एमडी की लत लगाकर लाखों रुपए वसूले थे। आरोपी ड्रग्स बेचने के लिए नए-नए तरीके अपनाता है। यहां जिम करने वाले युवाओं को थकान कम होना और जल्दी बॉडी बनने की बात कहकर ड्रग्स बेचता था, तो वही वेश्यावृत्ति करने वालों के लिए यह कुछ अलग तरह से बेचकर इसकी लत लग जाता थी। विजयनगर थाना पुलिस (vijaynagar police station) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।   

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh