सेना के जवान की शर्मनाक करतूत, ट्रेन की सीट पर की पेशाब, महिला पर गिरी

Friday, Jun 14, 2024-05:35 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): सेना के जवान की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जहां  हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच में नशे में धुत जवान ने सोते समय सीट पर ही पेशाब कर दिया, जो सीट के नीचे बैठी महिला यात्री पर जा गिरी। जवान की इस हरकत के बाद महिला ने हेल्पलाइन नंबर 139 पर शिकायत की। इसके बाद कंट्रोल की सूचना पर ग्वालियर और झांसी में आरपीएफ के जवानों ने अंटेड किया, लेकिन जवान पर कोई कार्रवाई नहीं की।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक,  गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला यात्री बी-9 कोच के सीट नंबर 23 में सफर कर रही थी। महिला के साथ उसका 7 साल का बच्चा भी थी। 24 नंबर बर्थ पर लेटे एक सेना के जवान ने नशे की हालत में सीट पर ही पेशाब कर दिया। जो महिला और उसके बच्चे के ऊपर आ गिरा। जवान की इस हरकत की बात महिला ने फोन कर पति को बताई। पति हिमाचल सिंह ने रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर शिकायत की। इसके बाद कंट्रोल की सूचना पर ग्वालियर और झांसी में आरपीएफ के जवानों ने अटेंड किया, लेकिन जवान पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस बात से नाराज महिला यात्री ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय और रेल मंत्री से ऑनलाइन माध्यम से की है। अब इस मामले में आरपीएफ जांच में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News