नशे में टल्ली युवक-युवती ने चलती बाइक पर की शर्मनाक हरकतें, राह चलते लोगों को बाइक पर खड़े होकर किए गंदे इशारे
Friday, Feb 28, 2025-04:40 PM (IST)
भोपाल : भोपाल के वीआईपी रोड पर नशे में टल्ली युवक युवती का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे तेज़ रफ्तार बाइक पर झूमते हुए नज़र आ रहे हैं। वायरल वीडियो में युवती चलती बाइक पर नशे में खड़े होकर लहरा रही है। ज़रा सी लापरवाही से युवती समेत दोनों युवकों की जान भी जा सकती थी।
बाइक नंबर MP04 ZO 1643 पर नशे में टली युवती और युवकों ने राह चलते लोगों से अभद्र भाषा का उपयोग भी किया। इतना ही नहीं युवती लोगों को फ्लाइंग किस देते नज़र आयी।
भोपाल में 2 दिन पहले ही VIP रोड पर स्टंट करते ऑटो चालक का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसी लापरवाही के चलते बार बार ऐसे स्टंटों को अंजाम दिया जाता है एवं कई बार हादसे होते है और लोग अपनी जान गवां बैठते हैं।