रीवा में पुलिसकर्मी ने नशे में किया जमकर हंगामा, रोड़ पर लोगों से की बहस..
Saturday, Jul 13, 2024-04:48 PM (IST)

रीवा। (गोविंद सिंह): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक पुलिसकर्मी का शराब के नशे में हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिसकर्मी नशे की हालत में वर्दी की इज्जत को तार-तार कर रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्थानीय लोगों से पुलिसकर्मी की बहस भी हो रही है। जिसमें पुलिसकर्मी मारपीट करने की बात भी कह रहा है। वायरल वीडियो कब का है अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है।
लेकिन शुक्रवार रात से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। पुलिस कर्मी इतना नशे में था कि दो अन्य पुलिसकर्मी उसे अपनी बाइक पर बिठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी अपनी स्कूटी पर था लेकिन नशे में होने के कारण वह रास्ते में गिर गया और फिर लोगों से विवाद करने लगा था। वीडियो में कुछ लोग बिछिया थाना प्रभारी को बुलाने की बात भी कर रहे हैं।
वहीं इस मामले पर सीएसपी रितु उपाध्याय का कहना है कि एक वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी नशे की हालत में दिख रहा है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, अगर पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में इस तरह का कृत्य किया है तो उस पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।