जन्मदिन मना रहे शराबी युवकों ने पार की बेशर्मी की हदें, जमकर मचाया हुड़दंग, पुलिसवालों को भी नहीं बख्शा
Tuesday, Jan 21, 2025-04:56 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर शहर में बर्थडे गैंग का आतंक जारी है जिसे लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां कुछ युवक शराब के नशे में बर्थडे मना रहे हैं। जब पुलिस उन्हें रोकने पहुंची है तो पुलिस के साथ भी हुज्जत करते नजर आते हैं। पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
जानकारी देते हुए क्षेत्रीय एसीपी रुबीना मीजवानी ने मंगलवार को बताया कि घटना 2 दिन पुरानी है जिसमें राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि रीजनल पार्क पर कुछ आसामाजिक तत्व शराब के नशे में है और बर्थडे मना रहे हैं और कई लोगों को परेशान भी कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद दो बीट आरक्षक को मौके पर पहुंचाया गया था। जहां शराब के नशे में बदमाशों ने पुलिस के साथ भी हुज्जत की जब आरक्षकों ने पुलिस बल और बुलवाया तब तक बदमाश वहां से भाग चुके थे। फिलहाल फुटेज के आधार पर सभी बदमाशों की पहचान कर ली गई है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।