भारी बारिश के चलते सुजारा बांध के 12 गेट खुले, धसान नदी में आई बाढ़, निचले इलाकों में अलर्ट

Tuesday, Jul 08, 2025-05:16 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में लगातार हो रही बारिश की वजह से सुजारा बांध लबालब हो गया है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डेम के 12 गेट खोले दिए गए हैं।  गेट खुलने से धसान नदी में बाढ़ आ गई है। पांच से छह फुट अधिक पानी बढ़ने की संभावना है। लगातार हो रही बारिश से पुल के दोनों छोर पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैनात हैं। आसपास के गांवों में प्रशासन ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।

PunjabKesari

सुजारा बांध भगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टीकमगढ़ और छतरपुर सीमा पर धसान नदी पर बना है। बांध के गेट खुलने से धसान नदी के निचले इलाकों को अलर्ट किया गया है। गेट खुलने के बाद सिंचाई विभाग अलर्ट हो गया है और धसान नदी पर लगातार नजर बनाए हुए है। बता दें कि सागर संभाग में छह दिनों से रूक-रूक कर भारी बारिश हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News