10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के साथ ''रुक जाना नहीं'' की तिथी हुई घोषित

5/18/2019 4:46:38 PM

भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के परिणाम के दो दिन बाद सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की घोषणा भी कर दी है। हायर सेकंडरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा 03 जुलाई तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा 04 जुलाई से 12 जुलाई को सुबह 09.00 से 12.00 बजे के बीच होगी।



अनेक विद्यार्थी ऐसे हैं जो परीक्षा में फेल हो गए हैं तो कुछ छात्रों व छात्राएं एक या दो विषयों में कुछ नम्बर कम आने की वजह से पास नहीं हो सके। उनके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा की तिथियां शुक्रवार को घोषित कर दी हैं।



वहीं दूसरी तरफ 10वीं 12वीं में परीक्षा में फेल विद्यार्थी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थी 15 से 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं। प्रथम चरण की परीक्षा जून में और दूसरे चरण की परीक्षा दिसंबर में होगी। इस योजना का तहत केवल वही पेपर देने होगे, जिसमें वे फेल हुए हैं। इसके लिए उन्हें दो मौके मिलेंगे। विद्यार्थी चाहे तो एक साथ फेल होने वाले विषय के पेपर दे या फिर उसे दो बार में क्लियर कर ले। इन परीक्षाओं में 10वीं की परीक्षा 6 से 14 जून तक और 12वीं की परीक्षा 6 से 18 जून तक होगी। दोनों परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होंगी। इसमें भाग लेने वाले विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के कियोस्क से शुल्क जमा कर पंजीयन करा सकते हैं। बता दें कि 10वीं में 334481 विद्यार्थी और 12वीं में 161509 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR