आचार संहिता के चलते चेकिंग अभियान जोरों पर, व्यापारियों से 80 लाख रुपए की जब्ती

3/16/2019 11:25:53 AM

छिंदवाड़ा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बावजूद भी प्रदेश में अपराधों का दौर जारी है। अब छिंदवाड़ा जिले की नागपुर सीमा पर स्थित सातनूर बार्डर पर सौंसर के दो व्यापारियो से जांच के दौरान अस्सी लाख रुपये नगद जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार सौंसर निवासी राजेंद्र जिनामल सावल और  ग्राम बेरडी निवासी कैलाश, करीब पचास लाख और तीस लाख रुपये बैकों से निकालकर सावनेर (नागपुर) स्थित फैक्ट्री में कपास खरीदी का भुगतान करने लेकर जा रहे थे।
 

 

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ली जा रही तलाशी
सातनूर बार्डर पर लोकसभा चुनाव के कारण जांच के लिए उनके वाहन रोके गए। तलाशी में दोनों वाहनों से यह राशि बरामद की गयी है। जब्ती की कारवाई के दौरान तहसीलदार दीपक कराउ और नायब तहसीलदार सतीष मसाल तथा केलवद थानेदार डी एम मोडके भी उपस्थित थे। नागपुर संसदीय क्षेत्र में आगामी 18 अप्रैल को मतदान है। 

suman

This news is suman