3 मिनट की देरी के कारण नहीं मिली उपसरपंची, खिरिया सिमरा पंचायत में हुआ बवाल

7/26/2022 7:32:47 PM

जबलपुर(विवेक तिवारी): सोचिए आपको उपसरपंच बनने के लिए पंच भी हो लेकिन आपकी किस्मत दगा दे जाए तो आप क्या करेंगे। जबलपुर(JABALPUR) की पनागर(PNAGER) तहसील की खिरिया सिमरा(KHIRIYA SIMRA) पंचायत में भी कुछ ऐसा ही हुआ जहां पंच शुभम पटेल(SHUBHAM PATEL) उपसरपंच के लिए 9 पंचों का समर्थन लेकर पहुंचा लेकिन 3 मिनट की देरी होने के चलते उसका फॉर्म रिजेक्ट हो गया और जो दूसरा पक्ष था वह 6 पंचों के समर्थन से उपसरपंच बन गया। इस मामले को लेकर शुभम पटेल अब निर्वाचन अधिकारियों पर भी आरोप लगा रहे हैं।

PunjabKesari

पनागर जनपद क्षेत्रातंगर्त आने वाली खिरिया सिमरा पंचायत में मंगलवार को हंगामे की स्थिति तब बनी जब 9 पंचों के साथ अपनी उपसरपंची के दावेदार शुभम पटेल ने 12 बजे के आसपास अपना आवेदन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश किया। शुभम पटैल ने बताया कि पहले तो पदस्थ अधिकारी ने स्कूटनी के पश्चात मुझको बुलाया लेकिन बाद में यह कहकर भगा दिया गया कि आपका आवेदन तय समय के 3 मिनट बाद पेश हुआ है। इस कारण आपका आवेदन निरस्त हो चुका है। उक्त पंचायत में 6 पंचों के समर्थन से शैलेंद्र पटेल उप सरपंच बन गए हैं। हालांकि इस निर्णय पर शुभम पटेल उच्च अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News