फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवती से करता था अश्लीलता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

7/5/2018 7:10:21 PM

भोपाल : राजधानी भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक युवती को परेशान करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार अयोध्या में रहने वाली एक युवती ने साइबर पुलिस में लिखित शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी फोटो और नाम का उपयोग कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। फिर उसे भद्दे कमेंट करता है इसके बाद युवती को कॉल गर्ल समझकर कई आसामाजिक तत्वों ने फोन कर परेशान किया। यहीं नहीं आरोपी ने युवती को मोबाइल के ज़रिए से फोन कर बदनाम करने की धमकी भी दी गयी।

शिकायत के बाद राज्य साइबर पुलिस ने फर्जी आईडी बंद कराई गई और आईडी के संबंध में फेसबुक लीगल डिपार्टमेंट कैलीफोर्निया अमेरिका से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की गई। इसके आधार पर फर्जी आईडी बनाकर परेशान करने वाले व्यक्ति की पहचान आरोपी संजय सराठे (23) ग्राम शिवतला गूगलवाडा बरेली जिला रायसेन के रूप में की गई। आरोपी पिछले तीन वर्षों से अपने गांव से राजीव नगर भोपाल में निवास कर रहा था।

Prashar

This news is Prashar