​​​​​​​कांग्रेस का दावा भिंड जिला में हैं 15 हजार फर्जी वोटर्स, BJP पर लगाए आरोप

8/24/2018 12:17:03 PM

भिंड : विधानसभा चुनाव करीब आते ही राज्य में एक के बाद एक मतदाता सूची में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस ने दावा किया है कि भिंड जिले में 15 हजार फर्जी मतदाता हैं। पार्टी ने 250 मतदाताओं के नाम की लिस्ट भी जारी की है। उसका कहना है ये सब बोगस वोटर्स हैं, पार्टी इसकी शिकायत चुनाव आयोग में कराने जा रही है।

कांग्रेस का दावा है कि पूरे भिंड विधानसभा क्षेत्र में 15000 फर्जी मतदाता हैं। पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर अपने मनमाफिक काम करवा रही है।



जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश दुबे ने एक सूची जारी की है। जिसमें 250 मतदाताओं के नाम हैं। दुबे का दावा है कि ये वो मतदाता हैं, जो या तो मर चुके हैं या फिर भिंड से जा चुके हैं। पार्टी का ये भी कहना है कि कुछ ऐसे मतदाता भी हैं, जिनके नाम एक साथ तीन-तीन जगह दर्ज हैं। और वो तीन-तीन जगह वोट डालते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराएगी।

Prashar

This news is Prashar