दुर्गा पंडाल में आग लगने पर कांग्रेसी नेता ने दी सफाई, इस वजह से लगी आग

10/16/2018 6:52:54 PM

भोपाल: जिले की लिली टॉकीज चौराहे के पास मां कालका की झांकी में सोमवार रात आठ बजे आरती के समय आग लग गई, इससे झांकी प्रांगण में अफरा-तफरी मच गई।

 

जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता गोविंद गोयल आरती कर रहे थे। बड़ी संख्या में लोग इस आरती में शामिल हुए थे। तभी पंडाल के ऊपर की तरफ अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जिससे लोग घबरा गए। लोग आरती बंद कर आग बुझाने में जुट गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम का फायर अमला पहुंच गया और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।



मामले को लेकर कई समाचार पत्रों में खबर यह चली कि कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के हाथ से आरती की थाली छूट गई जिससे यह आग लगी। लेकिन इस बात का खंडन करते हुए गोविंद गोयल ने कहा कि हाथ से आरती की थाली छूटने से आग नहीं लगी अगर आरती की थाली छूटने से आग लगती तो पंडाल के आगे की तरफ लगती। संभव है कि, यह आग सॉर्ट सर्किट होने से लगी होगी। वहीं नगर निगम के फायर ऑफिसर रामेश्वर नील के अनुसार झांकी में आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया  है। खबर का खंडन करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विज्ञप्ति जारी की है।

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar