Pakistan में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर पीएम करें हस्तक्षेप: दुर्गेश केसवानी
Wednesday, Mar 23, 2022-09:52 PM (IST)

भोपाल (प्रतुल पाराशर): बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और सद्भावना अधिकार मंच के संयोजक दुर्गेश केसवानी ने पाकिस्तान में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम का ज्ञापन पत्र गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौंपा है। दुर्गेश केसवानी ने बताया कि पाकिस्तान में हमेशा से ही हिंदू, सिख और अन्य समुदायों की लड़कियों के अपहरण की घटनाएं होती रहती है। इन घटनाओं में कट्टरपंथी लड़कियों के अपहरण के बाद उन्हें धर्म परिवर्तन और जबरन विवाह के लिए मजबूर करते हैं और न मानने पर सामूहिक बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराध करते हैं।
इस कारण से कर रहे हैं मांग
दुर्गेश केसवानी ने कहा कि गत दिनों पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुक्कुर जिले में एक हिंदू युवती पूजा कुमारी ओड का अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने लड़की से धर्म परिवर्तन करने को कहा था। जब उसने इंकार कर दिया तो उसके सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। केसवानी ने पत्र में लिखा है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और वे वहां पर सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मामले पर संज्ञान लेकर आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने का दबाव पाकिस्तान की सरकार बनाने का आग्रह किया है। इस अवसर पर सदभावना अधिकार मंच के अध्यक्ष राहुल तलरेजा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।