Video- रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी ने पकड़े लाखों रुपए

Thursday, Nov 15, 2018-04:20 PM (IST)

सतना:  प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बावजूद अवैध नकदी, अवैध जेवरात, अवैध शराब आदि पकड़े जाने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अभी कुछ दिन पहले ही सतना में एक कार से ढाई लाख रुपए पकड़े गए थे। अब फिर से बुधवार को सतना रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने 13 लाख 44 हजार रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी है।

PunjabKesari

दरअसल, चुनाव के चलते बुधवार की शाम जीआरपी पुलिस के जवान स्टेशन के प्रवेश द्वार पर यात्रियों के सामान की चेकिंग कर रहे थे। इतने में जब रीवां आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन सतना स्टेशन पहुंची तो एक 35 वर्षीय युवक ने पुलिस को देखकर अपना रास्ता बदल लिया। पुलिस को उस पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली। उसके बैग में 2-2 हजार और 5 -5 सौ के नोट देखकर पुलिस वाले दंग रह गए। युवक से पूछताछ के दौरान पता चला है कि युवक का नाम विपिन ढ़ींगरा है और वह सिविल लाइन्स, दिल्ली का रहने वाला है, लेकिन वह रकम के बारे में सही जानकारी देने में असमर्थ रहा। इसके चलते पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आयकर विभाग को सूचित कर दिया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR