सर्चिंग के दौरान SAF जवान की मौत पर परिजनों ने जताया संदेह

6/27/2018 12:20:09 PM

भिंड: SAF के जवान की चित्रकूट के जंगलों में सर्चिंग के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। मृतक जवान के परिजनों का आरोप है कि पुलिस तथ्यों को बदलकर पेश कर रही है। पुलिस ने जो कहानी मृतक जवान के परिजनों को बताई है, वह उनके गले से नीचे नहीं उतर रही हैं।

मामले में जवान के परिजनों ने बताया कि 23 जून को उन्हें सतना बुलाया गया और कहा कि सचिन्द्र जंगल में सर्चिंग के दौरान लापता हो गए हैं। मृतक जवान के बेटे देवेश शर्मा ने बताया कि उसके पिता के शव के पास से रायफल व शरीर से वर्दी, बेल्ट और जेब से अन्य सामान गायब मिला। यह सब देखकर उनकी मौत पर संदेह हुआ, जिसके बाद उनकी टीम में शामिल अन्य जवानों से पूछताछ की तो सभी के बयान अलग थे, जिससे सचिन्द्र की मौत के मामले में संदेह गहरा गया है। मृतक के परिजनों ने इसकी शिकायत भिंड एसपी से भी की है।
 

suman

This news is suman